Get App

Ram Navami 2025: पूरे यूपी में होगा श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ, नवरात्र से पहले सीएम योगी ने दिया ये बड़ा निर्देश

Ram Navami 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के अवसर पर सभी जिलों में 24 घंटे का अखंड रामचरितमानस पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह पाठ 5 अप्रैल दोपहर से शुरू होकर 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे खत्म होगा। इसकी पूर्णाहुति श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ की जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 29, 2025 पर 5:54 PM
Ram Navami 2025: पूरे यूपी में होगा श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ, नवरात्र से पहले सीएम योगी ने दिया ये बड़ा निर्देश
पूरे यूपी में होगा श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के मंगलमयी उपलक्ष्य में सभी जनपदों में 24 घंटे का श्रीरामचरिमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी जनपदों में देवालयों/मन्दिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई हैं।

पूरे यूपी में होगा रामचरितमानस का पाठ 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के अवसर पर सभी जिलों में 24 घंटे का अखंड रामचरितमानस पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह पाठ 5 अप्रैल दोपहर से शुरू होकर 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे खत्म होगा। इसकी पूर्णाहुति श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, मंदिरों के आसपास अंडे-मांस की दुकानें न हों और कहीं भी अवैध बूचड़खाने संचालित न हों, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने दिया ये निर्देश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें