RBI MPC Meeting june 2025 : रेपो रेट में उम्मीद से ज्यादा कटौती से बुल्स का जोश हाई है। निफ्टी 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 25000 के पार चला गया है। बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बैंक निफ्टी पहली बार 56,500 के पार निकल गया है। मिड और स्मॉल कैप में भी खरीदारी है। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX लगातार चौथे दिन फिसलकर 15 के नीचे आ गया है। छोटे गोल्ड लोन लेने वालों को RBI की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। ढ़ाई लाख तक लोन की शर्तें आसान कर दी गई हैं। साथ ही अब सोने की 85 फीसदी वैल्यू तक लोन मिल सकेगा। वित्त मंत्रालय ने छोटे गोल्ड लोन की शर्तें आसान करने की वकालत की थी। इस खबर से मणप्पुरम, IIFL और मुथूट तीन से 4 फीसदी तक उछले हैं।