Get App

Chinnaswamy Stadium Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की जीत का जश्न मना रहे फैंस में मची भगदड़, 11 की मौत; कई घायल

Bengaluru Stampede: IPL 2025 फाइनल में RCB की जीत के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) की ओर से आयोजित टीम के सम्मान समारोह के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ शुरू हुई। घटना स्थल से सामने आई तस्वीरों में पुलिस को घायल और बेहोश लोगों को पास के अस्पताल में ले जाते हुए देखा जा सकता है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 6:31 PM
Chinnaswamy Stadium Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की जीत का जश्न मना रहे फैंस में मची भगदड़, 11 की मौत; कई घायल
Chinnaswamy Stadium Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़, 3 की मौत की आशंका

IPL 2025 चैंपियनशिप में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की जीत का जश्न मनाने के लिए 4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस जमा हुए। लेकिन यह जश्न अचानक से मातम में बदल गया क्योंकि भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस अफरातफरी में 11 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हैं।

बेंगलुरु में हजारों फैंस शाम से ही एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमा हो गए थे, ताकि वे RCB टीम के साथ जश्न मना सकें, जो ट्रॉफी के साथ स्टेडियम में आने वाली थी। स्टेडियम के अंदर और आसपास की सड़कें जाम हो गईं और पुलिस को वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने में परेशानी हुई।

दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए फैंस

सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए। अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में RCB के प्रशंसक उमड़ पड़े। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की ओर से यहां सभी RCB खिलाड़ियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। RCB की पहली IPL खिताबी जीत के बाद आयोजित इस विशेष सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए जमा हुए क्रिकेट प्रेमियों में मचे अफरा-तफरी के माहौल में कुछ कथित रूप से घायल हो गए और कुछ बेहोश हो गए। साथ ही 11 लोगों की मौत होने की भी खबर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें