Get App

India-Pakistan War : पाकिस्तान के रिटायर्ड आर्मी ऑफीसर ने मौलाना मुनीर से कहा, भारत से मत लो पंगा, 'कोई भी 'गजवा' हमें नहीं बचा पाएगा...'

India-Pakistan Conflict : पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत ने 'उसके नागरिकों को मारा' - यह आरोप तब बेमानी हो गया जब जैश-ए-मोहम्मद के सरगना ने इस बात की पुष्टि की कि ऑपरेशन सिंदूर में उसके 10 परिवार के सदस्य मारे गए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2025 पर 11:35 AM
India-Pakistan War : पाकिस्तान के रिटायर्ड आर्मी ऑफीसर ने मौलाना मुनीर से कहा, भारत से मत लो पंगा, 'कोई भी 'गजवा' हमें नहीं बचा पाएगा...'
Operation Sindoor : पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने आगे कहा, "हमारी लीडरशिप का काम भविष्य को सवांरना। स्थितियां चिंताजनक हैं। हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं हैऔर स्थिति बिगड़ती जा रही है। जब तक अमेरिका दबाव नहीं डालेगा,तब तक तनाव में कमी नहीं आएगी

India-Pakistan War : भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हताशापूर्ण कार्रवाई और रात में होने वाले हमलों से उसके रिटायर्ड आर्मी ऑफीसर घबरा गए हैं। पाकिस्तान के डॉन टीवी का एक मिनट का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी स्वीकार करता है कि उनके पास केवल छह लाख सैनिकों का बल है। उन्होंने कहा, "भारत के पास 16 लाख की सेना है, हमारी सिर्फ छह लाख है। कोई भी 'गजवा' (युद्ध) हमें नहीं बचा पाएगा।"

पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने आगे कहा, "हमारी लीडरशिप का काम भविष्य को सवांरना। स्थितियां चिंताजनक हैं। हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं हैऔर स्थिति बिगड़ती जा रही है। जब तक अमेरिका दबाव नहीं डालेगा,तब तक तनाव में कमी नहीं आएगी। चार मौकों पर भारत ने बड़े पैमाने पर हमले करने की योजना बनाई थी...हमें वास्तव में सोचना होगा कि हमें क्या करना है, ऐसा न होने पर स्थिति हमारे लिए और भी खराब हो जाएगी।"

पाकिस्तानी ड्रोन हमलों का खतरा बढ़ा, दिल्ली और मुंबई के बीच उड़ानें प्रभावित

पाकिस्तान सरकार भारत पर मिसाइलें दाग रही है और सीमा पर भारी गोलाबारी कर रही है। पाकिस्तान का कहना है भारत उस पर हमला कर रहा है और पाकिस्तानी नागरिकों को मार रहा है। पाकिस्तान का यह भी कहना है कि " भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के आम नागरिकों की हत्या की थी। लेकिन यह आरोप तब बेमानी हो गया जब जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने इस बात की पुष्टि की कि भारत के मिसाइल हमले में उसके 10 पारिवारिक सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। मौलाना मसूद अजहर जाना मान आतंकवादी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें