India-Pakistan War : भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हताशापूर्ण कार्रवाई और रात में होने वाले हमलों से उसके रिटायर्ड आर्मी ऑफीसर घबरा गए हैं। पाकिस्तान के डॉन टीवी का एक मिनट का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी स्वीकार करता है कि उनके पास केवल छह लाख सैनिकों का बल है। उन्होंने कहा, "भारत के पास 16 लाख की सेना है, हमारी सिर्फ छह लाख है। कोई भी 'गजवा' (युद्ध) हमें नहीं बचा पाएगा।"