Get App

Robert Vadra Case: रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ेगी मुश्किलें! शिकोहपुर जमीन सौदे मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट

Robert Vadra Shikohpur Land Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के शिकोहपुर में हुए जमीन सौदे के संबंध में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। ED ने वाड्रा और कई अन्य कंपनियों एव व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार (17 जुलाई) को चार्जशीट दाखिल किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 3:37 PM
Robert Vadra Case: रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ेगी मुश्किलें! शिकोहपुर जमीन सौदे मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट
Robert Vadra Shikohpur Land Case: शिकोहपुर जमीन सौदे मामले में रॉबर्ट वाड्रा से ED पूछताछ कर चुकी है

Robert Vadra Shikohpur Land Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा की आने वाले दिनों मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के शिकोहपुर में हुए जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ED ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा और कई अन्य कंपनियों एव व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार (17 जुलाई) को चार्जशीट दाखिल किया।

इस मामले में ED ने इसी साल अप्रैल और मई महीने कई घंटों तक पूछताछ की थी। उनका बयान मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया गया। चार्जशीट में आरोपी बनाए गए रॉबर्ट वाड्रा से केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में 18 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी।

यह मामला फरवरी 2008 में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से गुरुग्राम के शिकोहपुर में 7.5 करोड़ रुपये में 3.5 एकड़ जमीन खरीदने से जुड़ा है। आरोप है कि इस डील में दाखिल खारिज की प्रक्रिया कुछ ही घंटों में पूरी कर ली गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें