Robert Vadra Shikohpur Land Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा की आने वाले दिनों मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के शिकोहपुर में हुए जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ED ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा और कई अन्य कंपनियों एव व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार (17 जुलाई) को चार्जशीट दाखिल किया।