ED Summons Robert Vadra: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति एवं व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है। ED ने मामले में पूछताछ के लिए वाड्रा को आज (10 जून) ही पेश होने का निर्देश दिया है। संजय भंडारी 2016 में भारत से भाग गया था। वह अभी ब्रिटेन में है। उस पर विदेशों में संपत्ति छिपाने और रिश्वतखोरी करने का गंभीर आरोप है। भंडारी कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा का करीबी सहयोगी है।