Get App

RSS Anthem Row: 'मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूंगा...'; आरएसएस एंथम विवाद पर डीके शिवकुमार ने मांगी माफी, जानें क्या पूरा मामला

RSS Anthem Row: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने आरएसएस एंथम विवाद पर कहा कि अगर आपको लगता है कि मैंने कोई गलती की है, जो मैंने नहीं की है, तो मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं। कांग्रेस नेता ने पार्टी के किसी दबाव से इनकार किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 2:01 PM
RSS Anthem Row: 'मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूंगा...'; आरएसएस एंथम विवाद पर डीके शिवकुमार ने मांगी माफी, जानें क्या पूरा मामला
RSS Anthem Row: शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार के प्रति मेरी निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता

RSS Anthem Row News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का प्रार्थना गीत यानी एंथम गाकर पार्टी के भीतर आलोचनाओं का सामना कर रहे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मांग ली है। सीनियर कांग्रेसी नेता ने मंगलवार (26 अगस्त) को कहा कि कर्नाटक विधानसभा में RSS का गीत गाने से अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि वह एक कांग्रेसी हैं और मरते दम तक कांग्रेसी ही रहेंगे। शिवकुमार कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने सदन के अंदर आरएसएस का एंथम गाकर सभी को हैरान कर दिया था।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में किसी संदर्भ में इसका उल्लेख किया था। शिवकुमार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार जून को हुई भगदड़ पर 21 अगस्त को विधानसभा में चर्चा के दौरान आरएसएस की प्रार्थना 'नमस्ते सदा वत्सले...' की कुछ पंक्तियां पढ़ी थीं।"

उन्होंने बेंगलुरु में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "मैं किसी से बड़ा नहीं हूं, मेरा जीवन सबको शक्ति देने के लिए है। मैं हर किसी की मुश्किल में उनके साथ खड़ा रहा हूं, आज भी उनके साथ हूं... एक वफादार कांग्रेसी होने के नाते मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता... अगर आप माफी चाहते हैं, तो हां, मैं इसके लिए तैयार हूं। सभी कांग्रेसियों और विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन के कई राजनीतिक दलों के मित्रों को संभवत: इससे ठेस पहुंची है।"

शिवकुमार ने आगे कहा, "अगर आपको लगता है कि मैंने कोई गलती की है, जो मैंने नहीं की है, तो मैं अब भी माफी मांगने को तैयार हूं।" कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के प्रति अपनी वफादारी दोहराते हुए शिवकुमार ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के प्रति मेरी वफादारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। मैं जन्म से कांग्रेसी हूं, मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूंगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें