Get App

Sardar Patel Birth Anniversary: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 15 दिन तक मनाया जाएगा 'भारत पर्व', पीएम मोदी भी समारोह में होंगे शामिल

Sardar Patel 150th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (31 अक्टूबर) को गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह का नेतृत्व करेंगे। एकता नगर में भारत के पहले गृह मंत्री पटेल के सम्मान में स्थापित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थित है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 6:21 PM
Sardar Patel Birth Anniversary: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 15 दिन तक मनाया जाएगा 'भारत पर्व', पीएम मोदी भी समारोह में होंगे शामिल
Sardar Patel 150th Birth Anniversary: इस साल स्कूलों और कॉलेजों में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

Sardar Patel 150th Birth Anniversary: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश में एक से 15 नवंबर तक 'भारत पर्व 2025' मनाया जाएगा। शाह ने यह भी घोषणा की है कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर अब से हर साल 31 अक्टूबर को गुजरात के एकता नगर में भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 15 नवंबर को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भोजन और ललित कलाओं में विविधता सहित जनजातीय संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा। अमित शाह ने कहा, "लौह पुरुष एवं अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को एकता नगर स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर मनाई जाएगी, जो 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को प्रतिबिंबित करेगी।"

शाह ने कहा, "इस साल 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के भव्य आयोजन की योजना बनाई गई है। इसमें कई विशेष कार्यक्रम शामिल होंगे। हर साल 26 जनवरी को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर हर साल 31 अक्टूबर को एकता नगर में एक भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा।"

परेड में पीएम मोदी भी होंगे शामिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें