Get App

असम में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, बांग्लादेश से निकला बड़ा कनेक्शन...11 गिरफ्तार

TF ने ये गिरफ्तारियां केंद्रीय एजेंसियों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि असम से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में नसीम उद्दीन उर्फ नजीमुद्दीन उर्फ तमीम (24), जुनाब अली (38), अफराहिम हुसैन (24), मिजानुर रहमान (46), सुल्तान महमूद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2025 पर 10:02 PM
असम में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, बांग्लादेश से निकला बड़ा कनेक्शन...11 गिरफ्तार
असम पुलिस ने बांग्लादेशी चरमपंथी संगठन से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

असम पुलिस ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए बांग्लादेशी चरमपंथी संगठन से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मॉड्यूल जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश JBM के एक हिस्से IMK से संबंधित है। इस कार्रवाई के तहत सोमवार को असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की। इन छापों में त्रिपुरा के एक व्यक्ति समेत 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है

11 लोग हुए गिरफ्तार 

इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्थसारथी महंत ने बताया कि, STF ने ये गिरफ्तारियां केंद्रीय एजेंसियों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि असम से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में नसीम उद्दीन उर्फ नजीमुद्दीन उर्फ तमीम (24), जुनाब अली (38), अफराहिम हुसैन (24), मिजानुर रहमान (46), सुल्तान महमूद (40), मोहम्मद सिद्दीक अली (46), राशिदुल आलम (28), महिबुल खान (25), शाहरुख हुसैन (22) और मोहम्मद दिलबर रजाक (26) शामिल हैं। इसके अलावा, अधिकारी ने बताया कि जागीर मियां (33) को त्रिपुरा से गिरफ्तार किया गया है।

बांग्लादेश से निकला बड़ा कनेक्शन 

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक यह नेटवर्क इमाम महमूदुर काफिला (IMK) से जुड़ा हुआ है। IMK को बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) की एक शाखा माना जाता है। पुलिस का कहना है कि यह संगठन ‘गज़वतुल हिंद’ जैसी चरमपंथी सोच को फैलाने की कोशिश कर रहा है और पिछले साल बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत में अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है।

किया जा रहा ब्रेन वॉश 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें