Tatkal Ticket Booking New Rule 2025: अगर आप भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं ये खबर जरूर पढ़ लें। अब ट्रेन यात्री बिना आधार वेरिफिकेशन किए IRCTC अकाउंट के तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए Aadhaar-आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने गुरुवार (17 जुलाई) को बताया कि रेलवे प्रशासन ने देश भर में तत्काल सिस्टम के तहत ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी के माध्यम से आधार वेरिफिकेशन को आधिकारिक तौर पर अनिवार्य कर दिया है।