Tesla Mumbai showroom : लंबे इंतजार के बाद टेस्ला भारत में अपना डेब्यू करने जा रही है। आज टेस्ला भारत में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करेगी। ये एक्सपीरियंस सेंटर मुंबई के BKC में मेकर मैकेसिटी मॉल (maker maxity mall) में खुलेगा। अब आप टेस्ला कारों की टेस्ट ड्राइव और बुकिंग कर पाएंगे। टेस्ला भारत में मॉडल 3 और मॉडल Y लॉन्च करेगी। दिल्ली में भी जल्द ही इसका दूसरा सेंटर खुलेगा।