Get App

Delhi car accident: दिल्ली में दिखा तेज रफ्तार का कहर, Mercedes G-63 ने तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Delhi car accident: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज में नेल्सन मंडेला मार्ग के पास रविवार को SUV की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे के समय कार चालक अपनी शादी के रिसेप्शन से घर लौट रहा था। मृतक की पहचान रोहित बिष्ट के रूप में हुई है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 12:03 PM
Delhi car accident: दिल्ली में दिखा तेज रफ्तार का कहर, Mercedes G-63 ने तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
दिल्ली में दिखा तेज रफ्तार का कहर, Mercedes G-63 ने तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Delhi car accident: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज में नेल्सन मंडेला मार्ग के पास रविवार को SUV की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे के समय कार चालक अपनी शादी के रिसेप्शन से घर लौट रहा था। मृतक की पहचान रोहित बिष्ट के रूप में हुई है, जबकि उसके दोस्त ललित (35) और कपिल (23) घायल हो गए। तीनों दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुनिरका में रहते थे और उत्तराखंड के मूल निवासी थे। वे वसंत कुंज के एक रेस्टोरेंट में शेफ के रूप में काम करते थे।

पुलिस को हादसे की जानकारी लगभग 2:30 बजे मिली। पुलिस मौके से घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्हें मर्सिडीज G-63 पलटी हुई मिली और गाड़ी के आगे और पीछे सभी एयरबैग खुले हुए थे। तीनों लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रोहित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ललित और कपिल का इलाज जारी है।

टेढ़ी-मेढ़ी चल रही थी SUV

FIR के अनुसार, तीनों अपनी ड्यूटी पूरी करके रात करीब 2 बजे घर के लिए निकले थे। जैसे ही वे मॉल के ठीक सामने नेल्सन मंडेला मार्ग स्थित एक बस स्टॉप पर पहुंचने वाले थे, लगभग 2.15 बजे, एक काली कार, जो लापरवाही से तेज गति से टेढ़ी-मेढ़ी चल रही थी, उनके पास आई। यह देखकर तीनों ने खुद को बचाने के लिए फुटपाथ की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी इतनी तेज थी कि वे बच नहीं पाए। कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मारी और रोहित और कपिल को घसीटते हुए ले गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें