Cloudbursts in Himachal : हिमाचल प्रदेश में मानसून के शुरुआत में ही बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है। वहीं, बारिश के साथ-साथ कुल्लू जिले से बादल फटने की भी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें कई गाड़ियां तक बह गई है। फिलहाल,अभी तक जनहानि की कोई खबर नहीं है। ये घटनाएं सैंज, गड़सा और सोलंग नाला क्षेत्रों में हुईं, जहां भारी बारिश के चलते जीवा नाला में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया। इसके बाद प्रशासन ने आसपास के इलाकों के लिए चेतावनी जारी कर दी।