Get App

हिमाचल में मानसूनी बारिश ने मचाई तबाही, तीन जगह फटे बादल, खतरनाक वीडियो आया सामने

Cloudbursts in Himachal : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश का सबसे ज्यादा असर कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, हमीरपुर, सोलन और ऊना जिलों में देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 8:49 PM
हिमाचल में मानसूनी बारिश ने मचाई तबाही, तीन जगह फटे बादल, खतरनाक वीडियो आया सामने
हिमाचल में मानसूनी बारिश ने मचाई तबाही, तीन जगह फटे बादल

Cloudbursts in Himachal : हिमाचल प्रदेश में मानसून के शुरुआत में ही बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है। वहीं, बारिश के साथ-साथ कुल्लू जिले से बादल फटने की भी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें कई गाड़ियां तक बह गई है। फिलहाल,अभी तक जनहानि की कोई खबर नहीं है। ये घटनाएं सैंज, गड़सा और सोलंग नाला क्षेत्रों में हुईं, जहां भारी बारिश के चलते जीवा नाला में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया। इसके बाद प्रशासन ने आसपास के इलाकों के लिए चेतावनी जारी कर दी।

अचानक आई इस बाढ़ से नदी-नालों में तेज बहाव शुरू हो गया, जिससे जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। इसके कारण कुल्लू जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क औट-लुहरी-सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गई, जिससे वहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। कुल्लू जिले में भारी बारिश और सड़कों के बंद होने की वजह से कई लोग रास्ते में ही फंस गए। कृषि और पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी भी बादल फटने की वजह से रास्ते में फंस गए। रास्ता बंद होने के कारण उनका काफिला बीच रास्ते में ही रुक गया।

कई नदियां उफान पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें