Mathura Accidents: मथुरा जिले में रविवार रात से 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर जा रहे तीन दोस्तों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। शाहजहांपुर के रहने वाले सौरभ वर्मा (33), निकुंज गुप्ता (27), राजन गुप्ता (31) और राजा भारद्वाज (28) मंदिर जा रहे थे, तभी रात करीब 1 बजे राया में बरेली-मथुरा हाईवे पर उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
