Get App

Mathura Accidents: मथुरा में 24 घंटे में तीन बड़े हादसे, बांके बिहारी मंदिर जा रहे 3 दोस्तों समेत 9 लोगों की अलग-अलग दुर्घटनाओं में मौत

Mathura Accidents: मथुरा में रविवार रात से 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर जा रहे तीन दोस्तों समेत 9 लोगों की मौत हो गई। शाहजहांपुर के रहने वाले सौरभ वर्मा, निकुंज गुप्ता, और राजा भारद्वाज मंदिर जा रहे थे, तभी रात करीब 1 बजे सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 9:33 AM
Mathura Accidents: मथुरा में 24 घंटे में तीन बड़े हादसे, बांके बिहारी मंदिर जा रहे 3 दोस्तों समेत 9 लोगों की अलग-अलग दुर्घटनाओं में मौत
मथुरा में 24 घंटे में तीन बड़े हादसे, बांके बिहारी मंदिर जा रहे 3 दोस्तों समेत 9 लोगों की अलग-अलग दुर्घटनाओं में मौत

Mathura Accidents: मथुरा जिले में रविवार रात से 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर जा रहे तीन दोस्तों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। शाहजहांपुर के रहने वाले सौरभ वर्मा (33), निकुंज गुप्ता (27), राजन गुप्ता (31) और राजा भारद्वाज (28) मंदिर जा रहे थे, तभी रात करीब 1 बजे राया में बरेली-मथुरा हाईवे पर उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

मथुरा के डीएसपी संजीव कुमार राय ने कहा, "टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई।" राजा ही एकमात्र जीवित व्यक्ति है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

SHO ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि कार 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, तभी चालक ने ट्रैक्टर की गति का गलत अंदाजा लगा लिया और पीछे से उसमें टक्कर मार दी। राया थाने के SHO रवि भूषण शर्मा ने बताया कि टक्कर से गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और आगे की सीटों पर बैठे लोग उसमें फंस गए। "कार सौरभ की थी। हम ठीक-ठीक नहीं बता सकते कि कौन चला रहा था, लेकिन प्रथम दृष्टया, हमें लगता है कि वही गाड़ी चला रहा था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें