भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई के बाद सीजफायर का जो ऐलान हुआ था, उसके पीछे की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कारोबार रोकने की चेतावनी नहीं थी। मनीकंट्रोल को यह जानकारी टॉप के सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। ट्रम्प के दावों का खंडन करते हुए सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के टॉप सरकारी अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों से बात की थी, लेकिन इनमें से किसी भी बातचीत में व्यापार का कोई जिक्र नहीं था। सूत्र ने कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर का ऐलान हुआ था तो अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) ने 9 मई को पीएम मोदी से बातचीत की थी। इससे एक दिन पहले 8 मई को अमेरिका के सचिव रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और 10 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल से बात किया था। हालांकि इनमें से किसी भी बातचीत में कारोबार का जिक्र नहीं हुआ था।