Get App

सीजफायर की बातचीत में अमेरिका से नहीं हुआ था कारोबार का जिक्र, ट्रंप का दावा निकला गलत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ सीजफायर नहीं करने पर भारत को कारोबार रोकने की चेतावनी दी थी। बता दें कि इससे पहले सीजफायर का ऐलान का क्रेडिट लेने में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कोई देरी नहीं की थी और इसे अपनी स्ट्रैटेजी बताई थी। हालांकि अब सामने आ रहा है कि भारत और अमेरिका के बीत इस दौरान कई बार बातचीत हुई थी लेकिन किसी भी बार कारोबार का जिक्र नहीं हुआ था

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 13, 2025 पर 7:41 AM
सीजफायर की बातचीत में अमेरिका से नहीं हुआ था कारोबार का जिक्र, ट्रंप का दावा निकला गलत
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई के बाद सीजफायर का जो ऐलान हुआ था, उसके पीछे की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कारोबार रोकने की चेतावनी नहीं थी।

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई के बाद सीजफायर का जो ऐलान हुआ था, उसके पीछे की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कारोबार रोकने की चेतावनी नहीं थी। मनीकंट्रोल को यह जानकारी टॉप के सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। ट्रम्प के दावों का खंडन करते हुए सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के टॉप सरकारी अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों से बात की थी, लेकिन इनमें से किसी भी बातचीत में व्यापार का कोई जिक्र नहीं था। सूत्र ने कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर का ऐलान हुआ था तो अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) ने 9 मई को पीएम मोदी से बातचीत की थी। इससे एक दिन पहले 8 मई को अमेरिका के सचिव रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और 10 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल से बात किया था। हालांकि इनमें से किसी भी बातचीत में कारोबार का जिक्र नहीं हुआ था।

कहां से उठी बात?

सीजफायर के लिए अमेरिका ने कारोबार रोकने की चेतावनी दी थी, इसका जिक्र खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था। 12 मई को ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को चेतावनी दी थी कि अगर वे लड़ाई नहीं बंद करते हैं तो अमेरिका दोनों से अपना कारोबार बंद कर देगा। ट्रंप ने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान लड़ाई बंद करते हैं तो अमेरिका के साथ कारोबार जारी रहेगा, अन्यथा नहीं।

ट्रंप का दावा, खास तरीके से इस्तेमाल किया करोबार का

सब समाचार

+ और भी पढ़ें