Get App

60 साल की उम्र में प्रेम विवाह, बेटे ने अपनाने से किया इनकार, बुजुर्ग ने खा लिया जहर

Bihar: मुंगेर में 60 वर्षीय बुजुर्ग की आत्महत्या की कोशिश ने सबको चौंका दिया। मुसहरु यादव ने होली के दिन मंदिर में एक महिला संग शादी कर ली, लेकिन बेटे को यह मंजूर नहीं था। नाराज बेटे ने उन्हें घर में घुसने से रोक दिया, जिससे आहत होकर उन्होंने जहर खा लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 4:32 PM
60 साल की उम्र में प्रेम विवाह, बेटे ने अपनाने से किया इनकार, बुजुर्ग ने खा लिया जहर
Bihar: 60 साल के मुसहरु यादव ने 15 मार्च को गांव की एक महिला के साथ मंदिर में शादी रचाई।

बिहार के मुंगेर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 60 साल के बुजुर्ग की प्रेम कहानी ने नाटकीय मोड़ ले लिया। धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव में होली के दिन बुजुर्ग ने मंदिर में प्रेम विवाह रचाया, लेकिन शादी के बाद जो हुआ, उसने पूरे गांव में हलचल मचा दी। जैसे ही वो अपनी नई दुल्हन को घर लेकर पहुंचे, परिवारवालों ने उन्हें अंदर घुसने से रोक दिया। खासकर बेटे का रिएक्शन इतना कड़ा था कि बुजुर्ग सहन नहीं कर सके और गुस्से में खुद को खत्म करने की कोशिश कर डाली।

इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की बातें होने लगीं। कुछ लोगों ने इसे समाज की कड़ी सोच बताया, तो कुछ ने बेटे का गुस्सा सही ठहराया। लेकिन सवाल ये है कि क्या उम्र बढ़ने के बाद शादी करना गलत है? क्या बुजुर्गों को खुश रहने का हक नहीं?

होली पर रचाई शादी, फिर अचानक हुए गायब

60 साल के मुसहरु यादव ने 15 मार्च को गांव की एक महिला के साथ मंदिर में शादी रचाई। शादी के बाद दोनों अचानक 16 मार्च तक गायब रहे। जब 17 मार्च को मुसहरु अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर घर पहुंचे, तो उनका बेटा सूरज आगबबूला हो गया और पिता को घर में घुसने नहीं दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें