बिहार के मुंगेर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 60 साल के बुजुर्ग की प्रेम कहानी ने नाटकीय मोड़ ले लिया। धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव में होली के दिन बुजुर्ग ने मंदिर में प्रेम विवाह रचाया, लेकिन शादी के बाद जो हुआ, उसने पूरे गांव में हलचल मचा दी। जैसे ही वो अपनी नई दुल्हन को घर लेकर पहुंचे, परिवारवालों ने उन्हें अंदर घुसने से रोक दिया। खासकर बेटे का रिएक्शन इतना कड़ा था कि बुजुर्ग सहन नहीं कर सके और गुस्से में खुद को खत्म करने की कोशिश कर डाली।