Sunita Williams Returns Home: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर सुरक्षित वापसी की खुशी में बुधवार (19 मार्च) को गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव झूलासन में जश्न मनाया गया। इस दौरान गांव के एक सरकारी स्कूल में छात्रों सहित बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और जुलूस निकाला। जैसे ही अंतरिक्ष यात्री विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर 'स्पेसएक्स' का यान बुधवार तड़के अमेरिका में फ्लोरिडा तट के पास उतरा, गांव के लोग खुशी से झूम उठे। जमकर आतिशबाजी की गई। लोग खुशी से नाचने लगे। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारे लगाने लगे। विलियम्स की सुरक्षित वापसी के लिए ग्रामीणों ने एक यज्ञ किया था।