अगर आप कार या बाइक ओनर हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। ट्रैफिक के नियमों के तहत आपको इस जानकारी से कभी न कभी फायदा हो सकता है। दरअसल, आज के इस डिजिटल युग में ट्रैफिक पुलिस बहुत कम रोकती है। ट्रैफिक नियमों को पालन नहीं करने पर सीधे ई-चालान भेज दिया जाता है। ऐसे में आपको हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे ही अगर आप कार के भीतर धूम्रपान करते हुए पाए जाते हैं तो मोटा चालान कट सकता है। लिहाजा गाड़ी के भीतर सिगरेट पीने से बचना चाहिए।