दुनियाभर में एक से बढ़कर एक अनोखे पशु-पक्षी मौजूद हैं। जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो। इन्हीं में से कुछ ऐसे पक्षी हैं, जिनका सांप ही प्रिय भोजन है। ये कुछ ऐसे पक्षी हैं, जो जहरीले सांपों को पल भर में झपट्टा मारकर अपना शिकार बना लेते हैं। मासांहारी पक्षी होने की वजह से यह सांपों के साथ ही छोटे जानवरों, छिपकलियों, बिच्छुओं, खरगोश, चूहों और टिड्डयों का भी शिकार करते हैं। इन पक्षियों में रोडरनर बर्ड और सेक्रेटरी बर्ड जैसे कई पक्षी हैं। जिनका भोजन ही सांप है।