Get App

Chahal-Dhanashree: 60 करोड़ नहीं बल्कि इतने रुपये धनश्री को देंगे चहल, तलाक पर कल लग जाएगी मुहर!

Chahal And Dhanashree: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन पिछले एक साल से अलग रह रहे थे। उनका तलाक 20 मार्च को फाइनल हो जाएगा। इस बीच, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धनश्री ने गुजारा भत्ते के रूप में 60 करोड़ रुपये की मांग की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 5:22 PM
Chahal-Dhanashree: 60 करोड़ नहीं बल्कि इतने रुपये धनश्री को देंगे चहल, तलाक पर कल लग जाएगी मुहर!
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है।

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें काफी चर्चा में हैं। वहीं अब दोनों के तलाक से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है और अब 20 मार्च को इस मामले पर सुनवाई होगी। चहल और धनश्री पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे और अब दोनों के तलाक का फैसला जल्द आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल ने तलाक के बाद धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता देने पर सहमति जताई है। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोरियोग्राफर क्रिकेटर से 60 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मांग रही हैं।

इतना एलिमनी देंगे चहल

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, इस 4.75 करोड़ रुपये में से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही धनश्री को दिए जा चुके हैं। हालांकि, बाकी रकम का भुगतान अभी नहीं हुआ है, जिसे फैमिली कोर्ट ने नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा है। पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपये की गुजारा भत्ते के रूप में मांग की थी। हालांकि, धनश्री के परिवार ने इन खबरों को झूठा बताया।परिवार के एक सदस्य ने बयान जारी कर कहा कि ये सभी खबरें निराधार हैं और धनश्री ने कभी भी चहल से किसी भी तरह की रकम की मांग नहीं की।

परिवार ने दी ये जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें