Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें काफी चर्चा में हैं। वहीं अब दोनों के तलाक से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है और अब 20 मार्च को इस मामले पर सुनवाई होगी। चहल और धनश्री पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे और अब दोनों के तलाक का फैसला जल्द आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल ने तलाक के बाद धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता देने पर सहमति जताई है। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोरियोग्राफर क्रिकेटर से 60 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मांग रही हैं।