अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ का असर इंडिया के उन सेक्टर्स पर ज्यादा पड़ेगा, जिनमें लेबर का ज्यादा इस्तेमाल होता है। अच्छी बात यह है कि इंडिया से 25 अरब डॉलर से ज्यादा के फॉर्मास्युटिकल्स और स्मार्टफोंस के एक्सपोर्ट पर इसका असर नहीं पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि ये दोनों एग्जेम्प्शन लिस्ट में शामिल हैं। इसका मतलब है कि दोनों ऐसे आइटम्स वाली लिस्ट में शामिल हैं, जो टैरिफ के दायरे से बाहर हैं।
