Get App

Trump tariff: खुशखबरी! इंडिया से 25 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट पर ट्रंप के टैरिफ का नहीं पड़ेगा असर, जानिए इसकी वजह

Donald Trump Tariffs on India: इंडिया अमेरिका को जिन चीजों का एक्सपोर्ट करता है, उनमें दवाओं और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की बड़ी हिस्सेदारी है। इंडिया से अमेरिका को कुल एक्सपोर्ट में दोनों की हिस्सेदारी 29 फीसदी है। FY25 में इंडिया ने अमेरिका को 10.5 अरब डॉलर मूल्य के दवाओं का एक्सपोर्ट किया

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 11:21 AM
Trump tariff: खुशखबरी! इंडिया से 25 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट पर ट्रंप के टैरिफ का नहीं पड़ेगा असर, जानिए इसकी वजह
इंडिया सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट अमेरिका को करता है। इंडिया जिन देशों से सबसे ज्यादा इंपोर्ट करता है, उनमें अमेरिका चौथे पायदान पर है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ का असर इंडिया के उन सेक्टर्स पर ज्यादा पड़ेगा, जिनमें लेबर का ज्यादा इस्तेमाल होता है। अच्छी बात यह है कि इंडिया से 25 अरब डॉलर से ज्यादा के फॉर्मास्युटिकल्स और स्मार्टफोंस के एक्सपोर्ट पर इसका असर नहीं पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि ये दोनों एग्जेम्प्शन लिस्ट में शामिल हैं। इसका मतलब है कि दोनों ऐसे आइटम्स वाली लिस्ट में शामिल हैं, जो टैरिफ के दायरे से बाहर हैं।

कुल एक्सपोर्ट में दवाओं और स्मार्टफोंस की 29% हिस्सेदारी

इंडिया से अमेरिका को कुल एक्सपोर्ट (Total Exports to US) में दवाओं और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स (ज्यादातर स्मार्टफोंस) की हिस्सेदारी 29 फीसदी है। FY25 में इंडिया ने अमेरिका को 10.5 अरब डॉलर मूल्य के दवाओं का एक्सपोर्ट किया, जबकि 14.6 अरब डॉलर मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स का निर्यात किया। ट्रंप ने फिलहाल फार्मास्युटिकल्स और कुछ खास इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है। इनमें स्मार्टफोंस और लैपटॉप जैसी चीजें शामिल हैं।

जनवरी से कुल एक्सपोर्ट में बढ़ रही थी स्मार्टफोंस की हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें