Get App

Trump tariffs : भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी, PM ने कहा किसी के दबाव में नहीं आएगा भारत

Trump tariffs : अमेरिकी समय के अनुसार 27 अगस्त रात 12:01 से 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लागू होगा। 27 अगस्त से भारत पर कुल 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लागू होगा। भारतीय समय अनुसार ये टैरिफ 27 अगस्त सुबह 9:31 से लागू होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 10:20 AM
Trump tariffs : भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी, PM ने कहा किसी के दबाव में नहीं आएगा भारत
Trump tariffs : PM मोदी ने कहा है कि भारत किसी के दबाव में नहीं आयेगा और छोटे उद्योगों और किसानों की हितों के साथ कोई भी समझौता नहीं करेगा

Trump tariffs : भारत पर 27 अगस्त से 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लागू हो जाएगा। इसके लिए अमेरिकी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लागू होगा। इधर PM मोदी ने कहा है कि भारत किसी के दबाव में नहीं आयेगा और छोटे उद्योगों और किसानों की हितों के साथ कोई भी समझौता नहीं करेगा।

अमेरिकी समय के अनुसार 27 अगस्त रात 12:01 से 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लागू होगा। 27 अगस्त से भारत पर कुल 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लागू होगा। भारतीय समय अनुसार ये टैरिफ 27 अगस्त सुबह 9:31 से लागू होगा।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी द्वारा सोमवार को जारी ड्रॉफ्ट नोटिस के मुताबिक अतिरिक्त टैरिफ उन भारतीय उत्पादों पर लागू होंगे, "जो 27 अगस्त, 2025 को पूर्वी डेलाइट समयानुसार रात 12:01 बजे या उसके बाद उपभोग के नोटीफाई किए गए है या उपभोग के लिए गोदाम से निकाले गए हैं।" नोटिस में स्पष्ट किया गया कि यह हाई टैरिफ "रूसी फेडरेशन की सरकार द्वारा अमेरिका को दी गई धमकी" से जुड़ा है और इसी रणनीति के तहत भारत को निशाना बनाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें