Trump Tariff news : ट्रेड तनाव को बढ़ाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई को भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ और अतिरिक्त जुर्माने की घोषणा की, जो 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा। हालांकि,इस कदम को एक रणनीतिक पैंतरेबाज़ी के रूप में देखा जा रहा है जिसका उद्देश्य बेहतर ट्रेड रियायतें हासिल करना है,न कि यह कोई अंतिम नीतिगत फैसला है।