Get App

कुणाल कामरा को Tseries ने दिया झटका! विवादित वीडियो पर मारी कॉपीराइट स्ट्राइक, भड़के कॉमेडियन

इससे कॉमेडियन काफी नाराज हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जमकर आलोचना की। उन्होंने आगे लिखा, "अगर आप इस वीडियो को हटा देते हैं, तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर्स कृपया इस पर ध्यान दें

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2025 पर 6:28 PM
कुणाल कामरा को Tseries ने दिया झटका! विवादित वीडियो पर मारी कॉपीराइट स्ट्राइक, भड़के कॉमेडियन
कुणाल कामरा को Tseries ने दिया झटका! विवादित वीडियो पर मारा कॉपीराइट स्ट्राइक, भड़के कॉमेडियन

कॉमेडियन कुणाल कामरा को एक और बड़ा झटका लगा है, क्योंकि म्यूजिक कंपनी Tseries ने Youtube पर उनके नए 'विवादित' वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक कर दिया है और उसकी विजिबिलिटी ब्लॉक कर दी है। इससे कॉमेडियन काफी नाराज हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जमकर आलोचना की। कामरा ने मुंबई के एक होटल के बेसमेंट में एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किए गए अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लक्ष्य करके अपने ‘गद्दार’ कटाक्ष से विवाद खड़ा कर दिया था, जो 2022 में शिवसेना के विभाजन के संदर्भ में था। इसी वीडियो के बाद सारा बवाल खड़ा हुआ।

कुणाल ने X पोस्ट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "हैलो TSeries कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी तौर पर फेयर यूज के तहत आते हैं। मैंने गाने के बोल या ओरिजनल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल नहीं किया है।"

उन्होंने आगे लिखा, "अगर आप इस वीडियो को हटा देते हैं, तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर्स कृपया इस पर ध्यान दें।" कामरा ने आगे लिखा जैसा कि मैंने कहा, भारत में मोनोपॉली किसी माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाये जाने से पहले इसे देखें/डाउनलोड कर लें। आपकी जानकारी के लिए बता दूं T-Series मैं तमिलनाडु में रहता हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें