कॉमेडियन कुणाल कामरा को एक और बड़ा झटका लगा है, क्योंकि म्यूजिक कंपनी Tseries ने Youtube पर उनके नए 'विवादित' वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक कर दिया है और उसकी विजिबिलिटी ब्लॉक कर दी है। इससे कॉमेडियन काफी नाराज हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जमकर आलोचना की। कामरा ने मुंबई के एक होटल के बेसमेंट में एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किए गए अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लक्ष्य करके अपने ‘गद्दार’ कटाक्ष से विवाद खड़ा कर दिया था, जो 2022 में शिवसेना के विभाजन के संदर्भ में था। इसी वीडियो के बाद सारा बवाल खड़ा हुआ।
