तुर्किए की एविएशन कंपनी सेलेबी को भारतीय एविएशन वॉचडॉग BCAS (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन) ने तगड़ा झटका दिया है। BCAS ने गुरुवार को अहम भारतीय हवाई अड्डे पर कारोबार कर रही तुर्किये की Çelebi Aviation Holding की Çelebi Ground Handling India Pvt. Ltd का परमिट तत्काल प्रभाव से "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में" रद्द कर दिया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सेलेबी के एविएशन सर्विसेज की हैंडलिंग में बीसीएएस ने कुछ खामियां पाईं। सूत्रों के मुताबिक इसका सिक्योरिटी क्लियरेंस जियोपॉलिटिकल रिस्क के चलते हटाया गया है क्योंकि सिविल एविएशन संवेदनशील क्षेत्र है और तुर्किये ने "शत्रु देश" (पाकिस्तान) को हथियार दिए हैं।
