Get App

तुर्किए की एविएशन कंपनी Celebi को बड़ा झटका, भारतीय एयरपोर्ट्स पर काम करने की मंजूरी रद्द

तुर्किए की एविएशन कंपनी सेलेबी को करारा झटका लगा है क्योंकि भारत के 9 एयरपोर्ट्स पर काम करने का जो पर्मिट उसे मिला था, वह तत्काल रद्द हो गया है। जानिए भारत ने ऐसा क्यों किया और क्या वाकई सेलेबी में तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगान के बेटी की भी हिस्सेदारी है? एर्दोगान के बेटी की शादी उस शख्स से हुई है जिनकी कंपनी ने पाकिस्तान को मिलिट्री ड्रोन बनाकर सप्लाई की है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 16, 2025 पर 9:04 AM
तुर्किए की एविएशन कंपनी Celebi को बड़ा झटका, भारतीय एयरपोर्ट्स पर काम करने की मंजूरी रद्द
तुर्किए की एविएशन कंपनी सेलेबी को भारतीय एविएशन वॉचडॉग BCAS (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन) ने तगड़ा झटका दिया है।

तुर्किए की एविएशन कंपनी सेलेबी को भारतीय एविएशन वॉचडॉग BCAS (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन) ने तगड़ा झटका दिया है। BCAS ने गुरुवार को अहम भारतीय हवाई अड्डे पर कारोबार कर रही तुर्किये की Çelebi Aviation Holding की Çelebi Ground Handling India Pvt. Ltd का परमिट तत्काल प्रभाव से "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में" रद्द कर दिया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सेलेबी के एविएशन सर्विसेज की हैंडलिंग में बीसीएएस ने कुछ खामियां पाईं। सूत्रों के मुताबिक इसका सिक्योरिटी क्लियरेंस जियोपॉलिटिकल रिस्क के चलते हटाया गया है क्योंकि सिविल एविएशन संवेदनशील क्षेत्र है और तुर्किये ने "शत्रु देश" (पाकिस्तान) को हथियार दिए हैं।

बता दें कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और इसके तहत पीओके समेत पाकिस्तान के नौ जगहों पर स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस पूरे मामले में तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया था और पाकिस्तान ने युद्ध के दौरान तुर्किए के ड्रोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल भी किया था।

नौ एयरपोर्ट पर काम कर रही थी Çelebi

बीसीएएस के डायरेक्टर जनरल ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी के सिक्योरिटी क्लियरेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है जोकि मूल रूप से 21 नवंबर 2022 को दिया गया था। ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सर्विसेज देने वाली यह कंपनी देश के 9 हवाई अड्डों पर काम करती है, जिनमें नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित मुंबई, कोचीन, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें