Get App

Exclusive: 'आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी', देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं' - अमित शाह

Amit Shah Exclusive Interview : गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी की बात की। उन्होंने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर और महादेव, मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी की मिसाल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 9:20 PM
Exclusive: 'आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी', देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं' - अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज 18 एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी से किए गए खास बातचीत की ।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज18 को दिए खास इंटरव्यू में GST 2.O से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज 18 एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी से किए गए खास बातचीत में कहा कि, GST सुधार को लेकर शाह ने कहा कि इससे 16 तरह के करों का एकीकृत ढांचा बना और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। बीते 70 सालों में इतनी बड़ी टैक्स कटौती नहीं हुई। इससे बाजार और निवेश दोनों में तेजी आएगी।

आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी 

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी की बात की। उन्होंने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर और महादेव, मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी की मिसाल हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि भारत की सीमाओं और यहां की जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि बीते 11 सालों में आतंकवाद पर काबू पाने और ‘कश्मीर हमारा है’ की भावना को मजबूत करने के लिए जो काम हुआ है, उसे सदियों तक याद किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें