टोल प्लाजा पर मौजूद टोल कर्मियों से भिड़ने के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वहीं सोमवार को टोल प्लाजा पर टोल कर्मी से भिड़ने का एक और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक महिला को टोलकर्मी को बुरी तरह मारते हुए दिख रही है। महिला एक के बाद एक चार सेकंड में ही टोल कर्मी को सात थप्पड़ जड़ देती है। बता दें कि ये मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ से छिजारसी टोल प्लाजा का है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है।