Get App

UP News: 'अब मुस्लिम किसी पार्टी का हुक्का नहीं भरेंगे, बराबरी का हक लेकर आगे बढ़ेंगे'; ब्रजेश पाठक का सपा पर हमला

UP News: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित 'अल्पसंख्यकों का पैगाम- मोदी के साथ मुसलमान' कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुसलमान अब किसी पार्टी का हुक्का नहीं भरेगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 11:55 AM
UP News: 'अब मुस्लिम किसी पार्टी का हुक्का नहीं भरेंगे, बराबरी का हक लेकर आगे बढ़ेंगे'; ब्रजेश पाठक का सपा पर हमला
UP News: ब्रजेश पाठक ने कहा कि अब मुसलमान हुक्का नहीं भरेगा, बल्कि बराबरी का हक लेकर आगे बढ़ेगा

UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुस्लिम समुदाय को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित 'अल्पसंख्यकों का पैगाम- मोदी के साथ मुसलमान' कार्यक्रम में ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने अभी तक मुसलमानों को सिर्फ बिरयानी के तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल कर उनका वोट लिया। फिर उन्हें किनारे कर दिया।

सीनियर बीजेपी नेता ने कहा कि मुसलमानों से अभी तक सिर्फ हुक्का भरवाया गया, लेकिन अब मुस्लिम समुदाय हुक्का नहीं भरेगा। बल्कि देश का मुसलमान बराबरी का हक लेकर आगे बढ़ेगा। पाठक ने कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को बिरयानी के तेज पत्ते की तरह इस्तेमाल किया। उनका वोट हासिल किया। फिर उसके बाद उन्हें चूस कर तेज पत्ते की तरह बाहर फेंक दिया। मुसलमानों से हुक्का भरवाने का काम किया।"

'अल्पसंख्यकों का पैगाम मोदी के साथ मुसलमान' कार्यक्रम में पूरे यूपी से भर-भर के मुसलमानों को लाया गया था। 'दैनिक जागरण' के मुताबिक, लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पाठक ने कहा कि यदि मुसलमान समाज समाजवादी पार्टी को वोट देना बंद कर दे, तो वह एक विधायक या पार्षद तक नहीं जिता पाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए डिप्टी सीएम कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कभी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा, "मुसलमानों से हुक्का भरवाया गया, लेकिन अब कोई हुक्का नहीं भरेगा। मुसलमान बराबरी का हक लेकर आगे बढ़ेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें