UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस रिकॉर्ड और सार्वजनिक नोटिसों से सभी जातिगत संदर्भों को तत्काल हटाने और वाहनों पर जाति-आधारित स्टिकर लगवाने या नारे लिखवाने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। इसके अलावा राज्य में राजनीतिक उद्देश्यों वाली जाति-आधारित रैलियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जबकि जातिगत गौरव या घृणा को बढ़ावा देने वाली सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जाति-आधारित भेदभाव को खत्म करना है।