उत्तर प्रदेश के आगरा में एक किसान पर हुई पुलिसिया बर्बरता ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। राज्य मानवाधिकार आयोग (SHRC) ने इस दर्दनाक घटना पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने एक किसान को हिरासत में लेकर अमानवीय यातनाएं दीं। उसे उल्टा लटका कर इस कदर पीटा गया कि उसकी दोनों टांगें टूट गईं।
