उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब अपने प्रचंड रूप में नजर आने लगा है। राज्य के कई जिलों में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है और मौसम विभाग ने 4 अगस्त के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। कहीं तेज़ बारिश से सड़कें जलमग्न हैं तो कहीं बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों को बेहद संवेदनशील बताया है। कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिससे साफ है कि हालात और भी बिगड़ सकते हैं।