Get App

UP Weather Alert: 4 अगस्त को यूपी में तबाही लेकर आएगा मॉनसून, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी!

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है और 4 अगस्त को इसका कहर और बढ़ सकता है। कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहने की अपील की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 7:25 AM
UP Weather Alert: 4 अगस्त को यूपी में तबाही लेकर आएगा मॉनसून, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी!
UP Weather Alert: कुछ जिलों में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है।

उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब अपने प्रचंड रूप में नजर आने लगा है। राज्य के कई जिलों में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है और मौसम विभाग ने 4 अगस्त के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। कहीं तेज़ बारिश से सड़कें जलमग्न हैं तो कहीं बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों को बेहद संवेदनशील बताया है। कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिससे साफ है कि हालात और भी बिगड़ सकते हैं।

खासकर उन इलाकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है जहां अत्यधिक बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। लोगों को जरूरी एहतियात बरतने और मौसम से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है। अब देखना होगा कि यह मॉनसून आने वाले दिनों में और कितना असर दिखाता है।

4 अगस्त को बिगड़ेंगे हालात, जारी हुआ रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने 4 अगस्त को यूपी के कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर गोंडा, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी और इनसे सटे इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है। इन इलाकों में जलभराव, पेड़ गिरने और बिजली गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें