उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त 2025 को मौसम का मिजाज थोड़ा बदला-बदला नजर आ सकता है। मानसून की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो, लेकिन उमस और नमी अब भी बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में तेज धूप और गर्मी तो रहेगी ही, लेकिन कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है। हालांकि इस दिन भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, फिर भी गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। मौसम का यह उतार-चढ़ाव लोगों की दिनचर्या पर असर डाल सकता है।