उत्तराखंड इन दिनों लगातार हो रही बारिश की मार झेल रहा है। पूरे प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो गई है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हर जगह बारिश का असर साफ नजर आ रहा है। कहीं सड़कें बंद हैं तो कहीं गांवों का संपर्क टूट गया है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है। पहाड़ी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बरसात के इस मौसम में हर दिन नए खतरे सामने आ रहे हैं। अचानक से बदलता मौसम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।