Get App

Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में मानसून का कहर, पहाड़ से मैदान तक मुश्किलें, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग मुसीबत में हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। बरसात का यह दौर कब थमेगा, इसको लेकर सभी की चिंता बढ़ गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 8:10 AM
Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में मानसून का कहर, पहाड़ से मैदान तक मुश्किलें, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Uttarakhand Rain Alert: मौसम विभाग की ताजा चेतावनी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

उत्तराखंड इन दिनों लगातार हो रही बारिश की मार झेल रहा है। पूरे प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो गई है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हर जगह बारिश का असर साफ नजर आ रहा है। कहीं सड़कें बंद हैं तो कहीं गांवों का संपर्क टूट गया है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है। पहाड़ी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बरसात के इस मौसम में हर दिन नए खतरे सामने आ रहे हैं। अचानक से बदलता मौसम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

अगले 48 घंटे और भी मुश्किल

मौसम विभाग की ताजा चेतावनी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अगले 48 घंटों के लिए देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी इन इलाकों में तेज बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं के आसार बने रहेंगे।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना परेशानी की वजह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें