शिमला के पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव कुमार गांधी ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) अतुल वर्मा की सार्वजनिक रूप से आलोचना करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि उन्होंने विमल नेगी की मौत मामले में SIT जांच पर सवाल उठाते हुए गुप्त इरादों से गुमराह करने वाली स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। पुलिस अधीक्षक (SP) ने यह भी आरोप लगाया कि कई मामलों में जांच बाधित करने की कोशिश की गईं।