Get App

Vimal Negi Death Case: हिमाचल में पुलिस vs पुलिस! तकरार के बाद शिमला SP ने DGP, उनके कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप

शिमला SP ने कहा, ‘‘हमने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जांच की थी और डीजीपी की तरफ से अदालत में पेश की गई वस्तु स्थिति रिपोर्ट और हलफनामा बहुत गैर जिम्मेदाराना था और ऐसा इसलिए हुआ कि पुलिस मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेरे प्रति द्वेष रखते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2025 पर 11:19 PM
Vimal Negi Death Case: हिमाचल में पुलिस vs पुलिस! तकरार के बाद शिमला SP ने DGP, उनके कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप
Vimal Negi Death Case: हिमाचल में पुलिस vs पुलिस! तकरार के बाद शिमला SP ने DGP, उनके कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप

शिमला के पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव कुमार गांधी ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) अतुल वर्मा की सार्वजनिक रूप से आलोचना करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि उन्होंने विमल नेगी की मौत मामले में SIT जांच पर सवाल उठाते हुए गुप्त इरादों से गुमराह करने वाली स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। पुलिस अधीक्षक (SP) ने यह भी आरोप लगाया कि कई मामलों में जांच बाधित करने की कोशिश की गईं।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के कर्मचारी नेगी की रहस्यमय परिस्थतियों में हुई मौत की SIT जांच का नेतृत्व करने वाले गांधी ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की ओर से मामले को CBI को ट्रांसफर करने के एक दिन बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGP और उनके स्टाफ के खिलाफ कदाचार के कई आरोप लगाए। हालांकि, DGP की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

HPPCL में MD और चीफ इंजीनियर नेगी 10 मार्च को लापता हो गए थे और 18 मार्च को उनका शव मिला था। उनकी पत्नी किरण नेगी ने आरोप लगाया था कि उनके वरिष्ठ अधिकारी पिछले छह महीने से उन्हें परेशान कर रहे थे। मामले ने हिमाचल में एक राजनीतिक भूचाल ला दिया।

शुक्रवार को अपने आदेश में हाई कोर्ट ने मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को शिफ्ट कर दिया और कहा कि DGP ने अपनी वस्तु स्थिति रिपोर्ट में ‘‘जांच के तौर-तरीके पर गंभीर चिंता जताई है।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें