SIR Debate Parliament: संसद में मंगलवार को कई राज्यों में जारी वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर जोरदार बहस हुई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसने चुनाव आयोग (EC) पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार इसका इस्तेमाल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपने पक्ष में करने के लिए कर रही है। वहीं, बीजेपी की तरफ से निशिकांत दुबे ने गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 1975 में संस्थानों को बर्बाद कर दिया था। उन्होंने कहा कि अब भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।
