प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में WAVES समिट को संबोधित करते हुए कहा, वर्ल्ड ऑडियो वीजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट यानि WAVES... ये सिर्फ एक शॉर्ट फॉर्म नहीं बल्कि ये एक वेव है- कल्चर की, क्रिएटिविटी की, यूनिवर्सल कनेक्ट की। उन्होंने कहा, "आज यहां मुंबई में 100 से ज्यादा देशों के आर्टिस्ट, निवेशक और पॉलिसी मेकर्स एक साथ एक ही छत के नीचे इकट्ठे हुए हैं। एक तरह से आज यहां ग्लोबल टैलेंट और ग्लोबल क्रिएटिविटी के एक ग्लोबल इको सिस्टम की नींव रखी जा रही है।