Get App

WAVES एक नाम नहीं, ये वेव है कल्चर और क्रिएटिविटी की, मुंबई में समिट में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज यहां मुंबई में 100 से ज्यादा देशों के आर्टिस्ट, निवेशक और पॉलिसी मेकर्स एक साथ एक ही छत के नीचे इकट्ठे हुए हैं। एक तरह से आज यहां ग्लोबल टैलेंट और ग्लोबल क्रिएटिविटी के एक ग्लोबल इको सिस्टम की नींव रखी जा रही है। WAVES एक ऐसा ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, जो आप जैसे हर आर्टिस्ट, हर क्रिएटर का है। जहां हर कलाकार, हर युवा एक नए आइडिया के साथ क्रिएटिव वर्ल्ड के साथ जुड़ेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 01, 2025 पर 1:05 PM
WAVES एक नाम नहीं, ये वेव है कल्चर और क्रिएटिविटी की, मुंबई में समिट में बोले PM मोदी
WAVES एक नाम नहीं, ये वेव है कल्चर औक क्रिएटिविटी की, मुंबई में समिट में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में WAVES समिट को संबोधित करते हुए कहा, वर्ल्ड ऑडियो वीजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट यानि WAVES... ये सिर्फ एक शॉर्ट फॉर्म नहीं बल्कि ये एक वेव है- कल्चर की, क्रिएटिविटी की, यूनिवर्सल कनेक्ट की। उन्होंने कहा, "आज यहां मुंबई में 100 से ज्यादा देशों के आर्टिस्ट, निवेशक और पॉलिसी मेकर्स एक साथ एक ही छत के नीचे इकट्ठे हुए हैं। एक तरह से आज यहां ग्लोबल टैलेंट और ग्लोबल क्रिएटिविटी के एक ग्लोबल इको सिस्टम की नींव रखी जा रही है।

PM मोदी ने कहा, "WAVES एक ऐसा ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, जो आप जैसे हर आर्टिस्ट, हर क्रिएटर का है। जहां हर कलाकार, हर युवा एक नए आइडिया के साथ क्रिएटिव वर्ल्ड के साथ जुड़ेगा।"

उन्होंने आज के दिन के एतिहासिक महत्व को बताते हुए कहा, "आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई, 1913 को भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी, इसके निर्माता दादासाहेब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्मजयंती थी।"

मोदी ने कहा कि बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें