Get App

Weather News Today: 4 अप्रैल को देशभर में कैसा रहेगा मौसम, कहां पड़ेगी झुलसा देने वाली गर्मी और कहां बारिश दिलाएगा राहत? जानें सबकुछ

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग की मानें, तो अप्रैल से जून के बीच धीरे-धीरे गर्मी अपना तांडव दिखाएगी और लू भी पूरा कहर बरपाएगी। तो चलिए जानते हैं कि 4 अप्रैल को आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 6:30 AM
Weather News Today: 4 अप्रैल को देशभर में कैसा रहेगा मौसम, कहां पड़ेगी झुलसा देने वाली गर्मी और कहां बारिश दिलाएगा राहत? जानें सबकुछ
Weather News Today: 4 अप्रैल को देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तर भारत में जहां दिनों दिन लगातार गर्मी बढ़ती ही जा रही है, तो दक्षिण भारत में मौसम सुहावना हो रहा है। जबकि पहाड़ी राज्यों में आसमान साफ है और तापमान भी ठीकठाक है। मौसम विभाग की मानें, तो अप्रैल से जून के बीच धीरे-धीरे गर्मी अपना तांडव दिखाएगी और लू भी पूरा कहर बरपाएगी। तो चलिए जानते हैं कि 4 अप्रैल को आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।

Delhi Weather Forecast: शुरुआत करते हैं देश की राजधानी दिल्ली से तो यहां 4 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। IMD के वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा राजधानी के लिए मौसम से जुड़ी किसी भी तरह की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

Kerala Weather Forecast: केरल में 4 अप्रैल को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। IMD के फोरकास्ट के हिसाब से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ पानी बरस सकता है। मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश, तूफान, बिजली कड़कने के साथ तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है।

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 4 अप्रैल को भी मौसम खराब रह सकता है, लेकिन इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। क्योंकि यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। IMD के फोरकास्ट की बात करें, तो झारखंड में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बारिश पड़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने तूफान और बिजली कड़कने, ओले गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी भी जारी की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें