अप्रैल का महीना मानो मौसम के हर रंग को समेटे हुए चला हो। कभी तेज धूप और तपती लू ने लोगों को परेशान किया, तो कभी अचानक आई आंधी और बारिश ने राहत दी। इस महीने का दूसरा सप्ताह देश के कई हिस्सों के लिए खास रहा, जब पश्चिमी विक्षोभ, हवाओं की ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम ने कई बार करवट ली। 19 अप्रैल तक कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली। हालांकि अब ये बारिश का सिलसिला कमजोर पड़ता दिख रहा है।