Get App

Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्म हवाएं और उमस का कहर, बारिश के बावजूद हाल बेहाल

Weather Update: शुक्रवार शाम दिल्ली का मौसम अचानक बदल गया था, जब तेज आंधी और बारिश ने गर्मी से राहत दी। लेकिन अब दिल्ली-नोएडा समेत आसपास के इलाके उमस से बेहाल हैं। पंखे-कूलर बेअसर हो चुके हैं। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जताई है, जबकि कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2025 पर 7:55 AM
Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्म हवाएं और उमस का कहर, बारिश के बावजूद हाल बेहाल
Weather Update: पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना

अप्रैल का महीना मानो मौसम के हर रंग को समेटे हुए चला हो। कभी तेज धूप और तपती लू ने लोगों को परेशान किया, तो कभी अचानक आई आंधी और बारिश ने राहत दी। इस महीने का दूसरा सप्ताह देश के कई हिस्सों के लिए खास रहा, जब पश्चिमी विक्षोभ, हवाओं की ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम ने कई बार करवट ली। 19 अप्रैल तक कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली। हालांकि अब ये बारिश का सिलसिला कमजोर पड़ता दिख रहा है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है कि अगले कुछ दिनों में लू और तेज गर्मी का असर तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है। अप्रैल का यह उतार-चढ़ाव भरा मौसम आने वाले समय की गर्मी का संकेत भी दे रहा है।

दिल्ली में फिलहाल राहत

वीकेंड के दौरान मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर दी है। रविवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। शुक्रवार को हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं ने पारा थोड़ा गिराया। नरेला, पीतमपुरा और मयूर विहार में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि, मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि बारिश का ये सिस्टम जल्दी गुजर जाएगा और गर्मी एक बार फिर दस्तक देने वाली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें