Get App

Weather Update: दिल्ली में लू का कहर, तो कुछ इलाकों में होगी झमाझम बारिश, जानिए अपने शहर का हाल

Weather Update: देशभर में मौसम ने फिर से करवट ली है। दिल्ली में दो दिनों की राहत के बाद अब तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश के आसार बने हुए हैं। मध्य प्रदेश पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन देश के कई हिस्सों के मौसम को प्रभावित कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 8:03 AM
Weather Update: दिल्ली में लू का कहर, तो कुछ इलाकों में होगी झमाझम बारिश, जानिए अपने शहर का हाल
Weather Update: दिल्ली में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ने की संभावना

अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी ने जिस तरह से अपना विकराल रूप दिखाया, उसने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया। तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि कुछ दिनों की राहत तब मिली जब उत्तर भारत में आंधी-तूफान और हल्की बारिश ने दस्तक दी, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली। लेकिन ये राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी। जैसे ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म हुआ, वैसे ही गर्मी ने एक बार फिर से वापसी कर ली है। खासतौर पर दिल्ली और एनसीआर में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

साफ आसमान और चिलचिलाती धूप ने लोगों को फिर से परेशानी में डाल दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है, ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

पूर्वी भारत में कुछ राहत, पारा गिरा

दिल्ली में जहां गर्मी ने दुबारा दस्तक दी है, वहीं बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश जैसे इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यहां अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है, जिससे लोगों को कुछ राहत जरूर महसूस हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें