India Weather Update: अप्रैल के महीने में देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए देखा गया है। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में देश के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और तूफान का सिससिला देखा गया। वहीं उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कश्मीर के मैदानी इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई है। बारिश और बर्फबारी का असर ये रहा कि कश्मीर के कई इलाकों में स्कूल बंद करने पड़े वहीं मुगल रोड सहित कई ऊपरी इलाकों की सड़कें भी बंद करनी पड़ी।