ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली एक मेडिकल छात्रा के साथ पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात दुर्गापुर में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर हुई, जब सेकंड ईयर की छात्रा अपनी एक सहेली के साथ डिनर के लिए बाहर गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्रा का अभी नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।