Get App

AMSS: क्या है ATC का वो सिस्टम, जिसके ठप होने से दिल्ली से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक मच गई अफरा-तफरी, कैसे करता है काम?

स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने सुबह यात्रियों को सलाह दी कि वे लेटेस्ट अपडेट देखते रहें और किसी भी कठिनाई की स्थिति में उनके कर्मचारियों से संपर्क करें। दिल्ली एयर पोर्ट ने भी दोपहर लगभग 1:45 बजे एक बयान जारी कर यात्रियों से फ्लाइट के लिए तय किए गए नए शेड्यूल को फॉलो करने की सलाह दी। अब सवाल है कि आखिर ये AMSS सिस्टम क्या है और इसमें ऐसा क्या हुआ, जो इतनी अफरा-तफरा मची है

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 7:30 PM
AMSS: क्या है ATC का वो सिस्टम, जिसके ठप होने से दिल्ली से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक मच गई अफरा-तफरी, कैसे करता है काम?
AMSS:क्या है ATC का वो सिस्टम, जिसके ठप होने से दिल्ली से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक मच गई अफरा-तफरी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर तक अफरा-तफरा का माहौल रहा है, क्योंकि लगातार कई फ्लाइट में देरी होती रही। एविएशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल मैसेजिंग सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण अकेले दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा फ्लाइट में देरी हुई। इसके दिल्ली एयरपोर्ट पर AMSS की खराबी का असर मुंबई, जयपुर, लखनऊ, वाराणसी और दूसरे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर पड़ना शुरू हो गया है, क्योंकि दिल्ली से इन हवाई अड्डों के लिए आने वाली उड़ानें देरी से चल रही हैं। अभी तक, AAI ने किसी और हवाई अड्डे पर ऐसी किसी समस्या की पुष्टि नहीं की है।

स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने सुबह यात्रियों को सलाह दी कि वे लेटेस्ट अपडेट देखते रहें और किसी भी कठिनाई की स्थिति में उनके कर्मचारियों से संपर्क करें। दिल्ली एयर पोर्ट ने भी दोपहर लगभग 1:45 बजे एक बयान जारी कर यात्रियों से फ्लाइट के लिए तय किए गए नए शेड्यूल को फॉलो करने की सलाह दी।

अब सवाल है कि आखिर ये AMSS सिस्टम क्या है और इसमें ऐसा क्या हुआ, जो इतनी अफरा-तफरा मची है।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल- ATC क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें