Who Is Colonel Sophia Qureshi: भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आंतकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें नेस्तानाबूत किया। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की इस एयर स्ट्राइक में कई आतंकियों के मारे जाने की आंशका है। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने बुधवार को एक प्रेस ब्रीफिंग की, जिसमें मीडिया को इस जवाबी कार्रवाई की आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई। भारतीय सेना की ओर से इस प्रेस ब्रीफिंग की अगुआई दो महिला अधिकारियों ने की। इनमें से एक का नाम सोफिया कुरैशी हैं, जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। वहीं दूसरी महिला अधिकारी का नाम व्योमिका सिंह हैं, जो भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर हैं।