Perumbidugu Mutharaiyar: उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने 14 दिसंबर को राजा पेरुम्बिडिगु मुथरैयार द्वितीय (सुवरन मारन) के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा कि मुथरैयार 7वीं और 9वीं शताब्दी ईस्वी के बीच शासन करने वाले सबसे प्रसिद्ध शासकों में से थे। उन्होंने लगभग चार दशकों तक तिरुचिरापल्ली से शासन किया, और उनका शासन प्रशासनिक स्थिरता, क्षेत्रीय विस्तार, सांस्कृतिक संरक्षण और सैन्य कौशल के लिए जाना जाता था।
