Varanasi News :वाराणसी में पिछले महीने घर से लापता हुई 19 साल की एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद लालपुर-पांडेयपुर थाने में एफआईआर लिखी गई। पुलिस ने हुकुलगंज और लल्लापुरा इलाके से छह लोगों को उसी रात हिरासत में ले लिया।