Get App

जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने किया बड़ा खुलासा, कहा- उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया

गरिमा गर्ग के अनुसार, जुबीन गर्ग को कभी दिल की कोई बीमारी नहीं थी। उन्होंने कहा, "जब उन्हें दौरा पड़ा, तो एक मिनट बाद ही वे ठीक हो गए। मैं सचमुच सदमे में थी।" परिवार ने आयोजकों से तस्वीरें या वीडियो मांगे, लेकिन कुछ नहीं मिला। गरिमा गर्ग ने अपना दर्द और निराशा जताते हुए कहा, "जब उनके मैनेजर वहां थे, तब उनका ध्यान क्यों नहीं रखा गया

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 3:05 PM
जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने किया बड़ा खुलासा, कहा- उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया
जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने किया बड़ा खुलासा, कहा- उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया

असम के दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने सिंगापुर में उनके आखिरी समय के बारे में कुछ ऐसी बातें बताईं, जो काफी दुखद हैं। News 18 के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने सवाल उठाया कि म्यूजिक आइकन, जो एक शो के लिए यात्रा कर रहे थे, उन्हें पिकनिक और स्विमिंग के लिए क्यों ले जाया गया, जबकि वह काफी थके हुए थे और दवा ले रहे थे। गरिमा गर्ग ने अपना दर्द और निराशा जताते हुए कहा, "जब उनके मैनेजर वहां थे, तब उनका ध्यान क्यों नहीं रखा गया? हमने अपने कल्चरल आइकन को खो दिया है।"

आखिरी कॉल और रहस्यमय पिकनिक

उन्होंने बताया कि जुबीन गर्ग से उनकी आखिरी कॉल 18 तारीख की रात को हुई थी। तब उन्होंने एक बार भी पिकनिक का जिक्र नहीं किया, जिससे पता चलता है कि उन्हें शायद इसके बारे में पता ही नहीं था। गरिमा गर्ग ने आगे कहा, "वह आमतौर पर दिन में सोते हैं, हो सकता है उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया हो। मुझे तो यह भी नहीं पता कि उन्हें दवाइयां भी दी गईं या नहीं।"

19 तारीख को जब उन्होंने आयोजकों में से एक सिद्धार्थ से इस घटना के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि, "पानी के अंदर उन्हें पहली बार दौरा पड़ा था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें