अगर आप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2025 (CRE 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 है। उम्मीदवारों को लास्ट डेट से पहले फॉर्म भरने की सलाह दी गई है।
