भारत में हर साल लाखों लोग सरकारी नौकरी में उच्च पद की चाह में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय परीक्षा का हिस्सा बनते हैं। तीन चरणों में होने वाली इन परीक्षाओं में अंतिम चरण तक बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं और अंतिम सफल अभ्यर्थियों की सूची में शामिल होने वालों की संख्या और भी कम हो जाती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली रूपल राणा का नाम ऐसे ही सफल लोगों की सूची में शामिल हुआ है। रूपल ने काफी मुश्किल हालात में इस परीक्षा की तैयारी की और अंत में 26वीं रैंक हासिल कर देश की शीर्ष प्रशासनिक सेवा में अपना नाम दर्ज किया।