इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क भर्ती 2025 (CRP CSA XV) के लिए प्रक्रिया शुरू करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह भर्ती पूरे देश में 2026-27 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) पद के लिए आयोजित की जाएगी। इसके लिए रोजगार समाचार में एक सूचना जारी कर जानकारी दी गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 21 अगस्त तक इसमें आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक आईबीपीएस वेबसाइट www.ibps.in पर क्लर्क भर्ती की प्राथमिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।