Get App

IBPS Clerk Recruitment 2025: 1 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

IBPS Clerk Recruitment 2025 के लिए रोजगार समाचार में सूचना जारी हो गई है। इसके मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन विंडो 1 अगस्त 2025 को खुलेगी। इसकी अंतिम तारीख 21 अगस्त होगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 10:19 PM
IBPS Clerk Recruitment 2025: 1 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क भर्ती 2025 (CRP CSA XV) के लिए प्रक्रिया शुरू करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह भर्ती पूरे देश में 2026-27 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) पद के लिए आयोजित की जाएगी। इसके लिए रोजगार समाचार में एक सूचना जारी कर जानकारी दी गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 21 अगस्त तक इसमें आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक आईबीपीएस वेबसाइट www.ibps.in पर क्लर्क भर्ती की प्राथमिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईबीपीएस की तरफ से उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि अधिसूचना को ध्यान से पढ़नें बाद ही आवेदन करें। इसमें बताए गए पात्रता मानदंड और परीक्षा पैटर्न को ध्यान से समझ लें। इसके अलावा नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें, जिससे उन्हें जरूरी घोषणाएं सही और समय से मिल सकेंगी। IBPS क्लर्क भर्ती प्रक्रिया में हर साल 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा लेते हें। खाली पदों से लगभग 20 गुना ज्यादा कैंडिडेट मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाते हैं। अंतिम चयन इसी परीक्षा के आधार पर होता है। इसके बाद उम्मीदवारों को उनकी राज्यवार प्राथमिकताओं और अंकों के आधार पब्लिक सेक्टर बैंक आवंटित किया जाता है।

कब होगी प्री की परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थी 29 नवंबर 2025 को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

IBPS क्लर्क 2025 चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी :

प्रारंभिक (प्री) परीक्षा : यह पहला चरण है। इसे पास करने वाले ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

मुख्य (मेन) परीक्षा : यह अंतिम चरण है। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन और आवंटन के लिए चुना जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें