अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और रेलवे में काम करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2025 के लिए असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के कुल 9970 पदों पर भर्तियां निकाल दी हैं। ये भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो 10वीं और आईटीआई या इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री की योग्यता रखते हैं और रेलवे सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत आज यानी 12 अप्रैल 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
